जयपुर के बीटू बाईपास चौराहे को लेकर बड़ी खबर, निर्माणाधीन क्लोवर लीफ यातायात के लिए आज खुलेगा

जयपुरः जयपुर के बीटू बाईपास चौराहे पर निर्माणाधीन क्लोवर लीफ यातायात के लिए आज खुलेगा. दोपहर 3 से शाम 4 बजे के बीच क्लोवर लीफ खोला जाएगा. चौराहे के दोनों तरफ निर्माण किया गया है. दुर्गापुरा और सांगानेर की तरफ क्लोवर लीफ का निर्माण किया गया है. हर क्लोवर लीफ की कुल लंबाई 600 मीटर और 7.5 मीटर चौड़ा है. 

इसमें दो लेन में एक तरफा यातायात चलेगा. दुर्गापुरा वाला क्लोवर लीफ 17 खंभों पर टिका हुआ है. जबकि सांगानेर की तरफ निर्मित क्लोवर लीफ 16 खंभों पर टिका है. इसके खुलने से यात्रा और सुगम हो जाएगी. JDA ने इस चौराहे पर जनवरी 2022 में प्रोजेक्ट शुरू किया था. 112 करोड़ रुपए की लागत से ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट शुरू किया था. 

प्रोजेक्ट के तहत 15 मार्च को अंडरपास का लोकार्पण किया गया था. जवाहर सर्किल व मानसरोवर के बीच बने अंडरपास का लोकार्पण किया गया. और दुर्गापुरा व सांगानेर के बीच आवागमन सुगम किया गया था. 30 मई को निर्मित रैम्प को खोलकर सुगम किया गया था. अब तीसरे चरण में आज क्लोवर लीफ को खोला जाएगा.