नई दिल्लीः पाकिस्तान के नाकाम हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान ने कुल 24 जगहों पर ड्रोन हमले किए थे. सूत्रों के मुताबिक कल रात 500 ड्रोन दागे गए थे. पाकिस्तान का निशाना 24 शहरों पर था. J&K और पंजाब पर ड्रोन दागे गए थे. राजस्थान, गुजरात की ओर भी ड्रोन दागे गए थे .
आपको बता दें कि पाकिस्तान की हर कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया. 48 घंटे में ही पाकिस्तान की कमर टूट गई. PAK के 50 से अधिक ड्रोन को हवा में नष्ट किया. भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट मार गिराए. पाकिस्तान के 3 मेड इन चाइना फाइटर जेट ध्वस्त किया गया. सेना ने पाकिस्तान के दो F-16 और दो JF-17 मार गिराए.S-400 ने जम्मू में 8 मिसाइल मार गिराई.
पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर जैसलमेर के रामगढ़ में अलसुबह ड्रोन हमले की नापाक कोशिश की गई. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने वक्त रहते ड्रोन को मार गिराया. पाकिस्तान ने राजस्थान में पांच सैन्य ठिकानों पर हमला किया था. जैसलमेर में भी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई. भारतीय सुरक्षा बलों ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन हवा में गिराए.