बीकानेर: बीकानेर से प्रदेश की बड़ी खबर मिल रही है. 2021 SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में सरकार की मंशा पर IG ओमप्रकाश पासवान ने एक्शन लिया. आज 4 पुलिस उप निरीक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया.
मनीष बेनीवाल पुत्र श्रवण कुमार, जयराज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, अंकिता गोदारा पुत्री श्रीरामसिंह और मनीषा सिहाग पुत्री अर्जुनराम जिला अनूपगढ़ को सेवा से बर्खास्त किया. बर्खास्त सभी चारों SI को श्रीगंगानगर जिला आवंटित था. IG ओमप्रकाश पासवान ने अब तक 6 SI को सेवा से बर्खास्त किया.