बीकानेरः बीकानेर की पूगल पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टैबलेट पकड़ी है. खेतों में मजदूरों को नशीली गोलियां बेचने ले जाते जीजा-साला गिरफ्तार हुए है. खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के नेतृत्व में पूगल SHO पवन सिंह तंवर ने कार्रवाई की. पुलिस ने बिना क्रय-विक्रय बिल के 168 पत्तों में 1 हजार 680 गोलियां जब्त की है.
सत्तासर निवासी अशोक शर्मा व 465 हैड राणेर निवासी लाभूराम शर्मा गिरफ्तार हुआ. आरडी 682 पर तनुज मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में ड्रग इंस्पेक्टर शेखरचंद्र और हेड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा मौजूद रहे.