जयपुरः आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है. समारोह पूर्वक स्थापना दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा कार्यालय पहुंचे. और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. झंडा फहराने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया. विधायक गोपाल शर्मा भी भाजपा कार्यालय पहुंचे है.
बीजेपी राजस्थान के चुनावी सफर को देखे तो 1980 में भाजपा के 32 विधायक जीते. 1985 में भाजपा के 39 विधायक जीते. 1990 में भाजपा ने जनता दल के साथ गठबंधन किया. 128 प्रत्याशी उतारे जिनमें से 85 विधायक जीते. इसी साल बीजेपी की पहली बार सरकार बनी. भैरों सिंह शेखावत मुख्यमंत्री बने. 1993 के चुनावों से ठीक पहले भाजपा की सरकार बाबरी ढांचा गिराने के मामले में केन्द्र सरकार द्वारा बर्खास्त कर दी गई थी.
जब चुनाव हुए तो पार्टी ने बिना किसी गठबंधन के 196 प्रत्याशी उतारे. जिनमें से 95 विधायक जीते और पार्टी की सरकार बनी. भैरों सिंह शेखावत फिर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे. 1998 में भाजपा की करारी हार हुई और 196 प्रत्याशियों में से मात्र 33 विधायक ही जीत पाए. 2003 में भाजपा ने जबरदस्त वापसी करते हुए 120 विधायकों के साथ फिर से सरकार बनाई. पहली पूर्ण बहुमत की सरकार बीजेपी की बनी और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनी.