जयपुर: बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी ध्वज फहराया गया. सीएम भजन लाल शर्मा, प्रेम चंद बैरवा, मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेता शामिल हुए. इस अवसर प्रदर्शनी भी लगाई गई.
दीपक से लेकर कमल तक के सफर को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदर्शनी के जरिए प्रदर्शित किया गया. चित्रमय झांकी के जरिए बताया गया कि कैसे 1980 में जन्मी बीजेपी ने अपने जन्म के बाद से ही सतत् संघर्ष के बलबूते सियासत में पार्टी विद डिफरेंस की अवधारणा को जन्म दिया. स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत हुई बीजेपी झंडारोहण से सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी का ध्वज फहराया. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा समेत, प्रमुख नेता मौजूद रहे.
मदन राठौड़ ने कहा कि हम सभी को राजस्थान में हर पांच साल बाद सरकार बदलने के मिथक को तोड़ते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनानी है, इस दिशा में धरातल पर कार्य करना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने की दिशा में अपना दूसरा बजट पेश किया इस बजट में समृद्ध राजस्थान, विकसित राजस्थान के लिए कार्ययोजनाएं तैयार की गई। हमें राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित करने है.
बीजेपी स्थापना दिवस के कार्यक्रम जारी रहेंगे ..बूथ स्तर की समितियों के सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा का झंडा फहराने का काम करेंगे. भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर, सांसद मंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, मोतीलाल मीणा, सरदार अजयपाल सिंह, महामंत्री श्रवण सिंह बगडी समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.