जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा की दिल्ली चुनाव ने साबित कर दिया कि मुफ्त की रेवड़ियों पर राजनीति हर समय नहीं चलती. जनता सब जानती और समझती है. केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने इसलिए वोट दिया था कि वो स्वच्छ राजनीति करेंगे. लेकिन केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को पनपाने का काम किया.
शीशमहल खड़ा कर दिया. जनता ने केजरीवाल की सियासत को जान लिया और कमल पर मुहर लगा दी. पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता ने विश्वास जताया है. असत्य अधिक दिन नहीं चल सकता. अन्ना हजारे आंदोलन से केजरीवाल पैदा हुए. फिर केजरीवाल ने आंदोलन को हथिया लिया. दिल्ली सरकार बनने के बाद केजरीवाल करप्शन में डूब गए. जेल तक में चले गए. दिल्ली की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया. बीजेपी का जीत का सिलसिला रुकने वाला नहीं है. हरियाणा, महाराष्ट्र में जीते है. आगे बिहार में भी हम जीतेंगे.
ये वक्त राजनीति का नहींः
बांग्लादेश के मुद्दे पर मदन राठौड़ ने कहा कि निर्दोष हिंदुओं पर हमले रोके जाने चाहिए. केंद्र सरकार ने कूटनीतिक दबाव बनाया. गहलोत साहब का स्टेटमेंट देर से आया लेकिन अच्छा आया. ऐसे मामलों पर एकमुखी होकर रहना चाहिए. ये वक्त राजनीति का नहीं है. आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.