जयपुर: नए वक्फ कानून ने बीजेपी को मुस्लिम वर्ग के बीच अपनी बात कहने का सुअवसर प्रदान किया. यही कारण है कि बीजेपी ने जन जागरण अभियान छेड़ दिया जो ये बताया कि नया वक़्फ़ कानून मुसलमानो की बेहतरी के लिए है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर वर्कशॉप हुई. सीएम भजन लाल शर्मा,प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल,मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया. अग्रवाल ने कहा कि सच्चर कमेटी ने सबको बताया था कांग्रेस राज में जिन वक्फ संपतियों पर अतिक्रमण हुआ उसे खाली कराए अब हम ये कार्य करेंगे, भू माफियाओं की लूट नहीं चलेगी. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि वक़्फ़ का नया कानून गरीब मुसलमान के हित में है. मदन राठौड़ बोले कि हिंदुस्तान में आर्मी और रेलवे के बाद सबसे ज्यादा संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास .
वक्फ को लेकर बीजेपी का जागरण अभियान प्रत्येक मुसलमान तक पहुंचेगा. इस बारे में पत्रक हर घर पहुंचाया जाएगा बताया जाएगा कि 2013 के बिल में क्या था और मौजूदा संशोधन बिल में क्या किया.16 पेज की पुस्तिका भी वितरित की जाएगी जो हिंदी और उर्दू दोनों में होगी. पुस्तक प्रत्येक मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग के बीच वितरित की जाएगी इनमें डॉक्टर,वकील,CA,शिक्षक जैसे बुद्धिजीवी शामिल है सरकारी स्तर पर भी हिंदी उर्दू क्षेत्रीय भाषाओं के समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी किए जाएंगे.
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का सही अर्थ भी वक्फ के नए कानून में निहित है ये बताया जाएगा. बीजेपी की वक्फ सुधार जागरण अभियान कार्यशाला में इन्हीं सब बातों को सामने रखा गया. बीजेपी प्रभारी और पार्टी की वक्फ कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्यशाला ली. सीएम भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि नया वक्फ कानून को लेकरगरीब मुस्लिम के हितों की रक्षा करेगा. बीजेपी की वक्फ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के निशाने पर रहे मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी उन्होंने कहा कि फजलुर रहीम ने वक़्फ़ की संपतियों पर कब्जे कर कॉलोनी काट दी वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हैं फजलुर जयपुर में जामिया तुल हिदाया से जुड़े है हजारों बीघा जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया बिच्छू की तरह डंक मार रहा वक्फ संपतियों पर कब्जा किया इसलिए कहता हूं हमे अपनों ने हमें लूटा गैरों में क्या दम था पीएम मोदी ने इन्हें भू माफियाओं की संज्ञा दी है. इनसे मुक्त जमीन गरीब मुसलमान के लिए उपयोग में ली जाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 2004 में सच्चर कमेटी ने कहा कि बोर्ड की चार लाख एकड़ जमीन है, लेकिन वह अब 8 लाख एकड़ जमीन कैसे हो गई,मुस्लिम समाज बहुत कमजोर है, ऐसा कौन मुस्लिम है जो अपनी संपत्ति दे दे।l, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास दिए, इनमें से 3.45 करोड़ मुस्लिम समाज ने लिए, ऐसे में मुस्लिम लोगों ने बोर्ड को संपत्ति कहां से दे दी.
बीजेपी ने तय किया है कि जनजागरण अभियान को लेकर मुस्लिमों के बीच जायेंगे जिन्हें वक्फ को लेकर नहीं मालूम उन्हें वक्फ संस्थाओं का महान उद्देश्य बताएंगे इस बारे में पूरे देश में वर्क शॉप आयोजित की जा रही. जयपुर की वर्क शॉप में प्रदेश भर के बीजेपी से जुड़े मुस्लिम नेताओं की मौजूदगी रही.