नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. बीएलए ने दावा किया है कि उसने बलूचिस्तान के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही, बीएलए ने इस क्षेत्र को पाकिस्तान से आजाद कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान और ईरान इलाके से सटी पाकिस्तानी चौकियों को छोड़कर सेना भाग गई. हाल ही में बीएलए ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पाक सेना के चार ठिकानों पर हमला किया. इन हमलों में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा. बीएलए ने इन हमलों को "अपने स्वतंत्रता संग्राम" का हिस्सा बताया है.
बलूचिस्तान के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना की कार्रवाइयों से आम लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. गांवों में सेना की तलाशी और दमनकारी रणनीतियों के चलते लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.