जयपुर : जयपुर शहर में नागरिक सुरक्षा 'मॉक ड्रिल' और 'ब्लैकआउट' के दौरान सतर्कता एडवाइजरी जारी की गई है. जिला प्रशासन की ओर से ये सतर्कता एडवाइजरी जारी की गई है.
चेतावनी सायरन बजने पर सभी लाइटें और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करें. इनवर्टर व जनरेटर बंद करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके. खिड़कियों के दरवाजों के पर्दे बंद करें ताकि रोशनी बाहर ने दिखे. वाहन चला रहे हो तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दे हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें.
सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें विशेष रूप से बच्चों बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को रेडियो मोबाइल या अन्य साधनों से सरकारी निर्देश सुनते रहे, जरूरी दवाइयां और टॉर्च समान पहले से तैयार रखें.