जयपुर : नागरिक सुरक्षा को लेकर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल शुरू हो गई है. जयपुर शहर में 15 मिनट का ब्लैक आउट शुरू हो गया है. जयपुर शहर में चेतावनी सायरन बजने लगे हैं.
गृह मंत्रालय के निर्देश पर जयपुर जिले में पूर्ण ब्लैक आउट किया गया है. ब्लैक आउट के दौरान जयपुर शहर का पूरा ट्रैफिक रुका हुआ है. हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ट्रैफिक को रुकवाकर वाहनों की लाइट बंद करवाई गई हैं. हालांकि एंबुलेंस को लो बीम पर निकाला जाएगा. साथ ही पुलिस के वाहनों की केवल पार्किंग लाइट जलाई गई है.