जयपुर : नागरिक सुरक्षा को लेकर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया जाएगा. प्रदेश के अलग-अलग 41 शहरों में 15 मिनट का ब्लैक आउट होगा. अलग-अलग शहरों में अलग-अलग समय पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगी.
शाम 7:30 बजे अजमेर में सबसे पहले ब्लैक आउट होगा. श्रीगंगानगर में रात 11:15 बजे ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगी. जयपुर शहर में भी 15 मिनट का ब्लैक आउट होगा. चेतावनी सायरन बजने के साथ ही स्वैच्छिक लाइट ऑफ करनी होगी.
रात 8.30 बजे जयपुर शहर में चेतावनी सायरन बजेंगे. गृह मंत्रालय के निर्देश पर जयपुर जिले में पूर्ण ब्लैक आउट होगा.