बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने बेटी संग लगाई संगम में आस्था की डुबकी, सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने बेटी संग लगाई संगम में आस्था की डुबकी, सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO

इंटरनेट डेस्क: प्यार इश्क और मोहब्बत, कॉमेडी मूवी आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया जैसी मूवीज में अभिनय कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने प्रयागराज महाकुंभ में  त्रिवेणी संगम में बेटी संग आस्था की डुबकी लगाई. अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने महाकुंभ का ​वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके बाद वीडियो पर लाइक और कमेंट आ रहे है. आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर अपने माता-पिता और बेटी रियाना के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंची हैं. ईशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो संगम में डुबकी लगाती नजर आ रही है.

रील में अभिनेत्री अपनी बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती दिखाई दे रही हैं. एक फ्रेम में उनके माता-पिता भी दिखाई दे रहे हैं. एक फोटो में ईशा को प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा, 3 पीढ़ियां, एक पवित्र पल. कुंभ के दिव्य जल में डुबकी लगाना, आस्था, परंपरा और आशीर्वाद को एक साथ अपनाना. ईशा कोप्पिकर ने सिनेमा में अपना सफर 1997 की तेलुगू मूवी से शुरू किया, जिसमें वे अभिनेता  विनीत के साथ एक सॉन्ग में दिखाई दी थी. तमिल में उनकी पहली मूवी प्रशांत के साथ 'कधल कविधाई' थी. साल 1999 में, ईशा कोप्पिकर ने विजय के साथ 'नेन्जिनाइल' में काम किया.

वर्ष 2000 में, उन्होंने खालिद मोहम्मद की मूवी 'फिजा' में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन के साथ एक छोटा सा रोल किया और बॉलीवुड में शुरुआत की. अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर की मूवी वर्ष 2001 में उन्होंने अर्जुन रामपाल और सुनील शेट्टी की मूवी प्यार इश्क और मोहब्बत से बॉलीवुड में अपनी पूरी शुरुआत की. उनकी अगली रिलीज़ गोविंदा के साथ के राघवेंद्र राव की कॉमेडी 'आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया' थी. उन्हें आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर मूवी लव यू लोकतंत्र में देखा गया था.