ब्रह्माकुमारीज संस्था का रजत जयंती कार्यक्रम, भजनलाल बोले- भारत को आध्यात्मिक विश्व गुरु के रूप में करना है स्थापित

जयपुरः ब्रह्माकुमारीज संस्था का रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ब्रह्माकुमारीज में आंतरिक जागृति से आत्मशक्तिकरण पर संवाद है. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आत्मिक शक्ति को जागृत करने के लिए संस्था काम कर रही. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि योग शांति का अभयारण्य प्रदान करता है. हर क्षेत्र में योग को जगह दी जा रही. भारत को आध्यात्मिक विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना है. ब्रह्माकुमारीज संस्था को धन्यवाद और सेना और पुलिस को भी धन्यवाद. 

गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहली बार ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम में आया हूं. मुझे इस परिसर में अद्भुत शांति महसूस हो रही है. अमित शाह ने ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुक्तकंठ से सराहना की. संस्था ने अपने त्याग,तपस्या,तेज से शांति सहयोग का वातावरण बनाया. सशस्त्र बलों के सुरक्षाकर्मियों के त्याग,बलिदान की वजह से हम सुरक्षित हैं. अमित शाह ने कहा कि राजस्थान के रेगिस्तान में अपने जीवन का स्वर्णकाल देकर सुरक्षा देते हैं. ऐसे सुरक्षाकर्मियों के लिए आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारीज का धन्यवाद है. अमित शाह ने कहा कि ज्ञान से प्रगति के रास्ते पर जाना भारत की परंपरा है. 

वसुधैव कुटुम्बकम की भावना भारत ने विश्व को दी. वर्षों से भारत के लोग मां में देवी का रूप देखते हैं. ब्रह्माकुमारीज संस्था की मांओं का बड़ा योगदान रहा है. ब्रह्माकुमारीज ने भारत के कोने-कोने में अच्छे अभियान चलाए है. आत्मा से परमात्मा के मिलन और शुद्ध आत्मा की अनुभूति करना ब्रह्माकुमारीज ने लोगों तक पहुंचाया. दुनिया के 140 देशों तक हम पहुंचे हैं.इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे.