जयपुरः जल संसाधन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ब्राह्मणी नदी पर ब्राह्मणी बैराज बनेगा. भीलवाड़ा में पेयजल व्यवस्था का स्थायी समाधान होगा. ERCP कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेंडर जारी किया है.
4 साल में बैराज का काम पूरा करना होगा. करीब 54 MCM क्षमता का बैराज बनाया जाएगा. हाइब्रिड मॉडल पर बैराज तैयार किया जाएगा. बैराज पर 693.64 करोड़ रुपए अनुमानित लागत आएगी. रावतभाटा तहसील के श्रीपुरा गांव के पास बैराज तैयार होगा.
#Jaipur: जल संसाधन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) February 5, 2025
ब्राह्मणी नदी पर बनेगा ब्राह्मणी बैराज, भीलवाड़ा में पेयजल व्यवस्था का होगा स्थायी समाधान, ERCP कार्पोरेशन लिमिटेड ने जारी किया...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @SureshRawatIN @Journovinod_ pic.twitter.com/tbvzIIO4AK