जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस मेडिकल कॉलेज मेडिकल सेवाओं को लेकर साल 2025 में नई ऊंचाई छुएगा. कॉलेज से अटैच अस्पतालों में इस साल कई लंबित प्रोजेक्ट्स शुरु होने की उम्मीद है.इनमें सबसे खास होगा कार्डियक टॉवर, जिसके शुरू होने से दिल के मरीजों का दर्द बेहतर सेवाओं से कम किया जा सकेगा.आखिर नए साल में क्या क्या मिलेगी एसएमएस मेडिकल कॉलेज को सौगात और मरीजों को कैसे फायदा होगा. नया साल आया, नई उम्मीदें लाया.जी हां साल 2025 एसएमएस मेडिकल कॉलेज की सेवाओं के लिहाज से कई मायनों में अहम है.
इस साल एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अलग अलग अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है.साल के शुरुआती तीन महिनों की बात की जाए तो SMSअस्पताल में कार्डियक टावर की सौगात मिलने वाली है.इसके बाद दिल के मरीजों को एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक उपकरणों के साथ इलाज मिल पाएगा। 250 बैड्स का कार्डियक टावर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब उपकरणों की खरीद शुरु होने जा रही है.इस टावर के शुरु होने पर दिल के मरीजों को एसएमएस अस्पताल में इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पडेंगे.
दिल के मरीजों को एक छत के नीचे मिलेगी सेवाएं:
-प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में मार्च तक शुरू होगा कार्डियक टॉवर
-कार्यकारी एजेंसी जेडीए के स्तर पर सिविल वर्क का काम लगभग फाइनल
-साथ ही SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन में चल रहा मशीनरी प्रोक्योमेंट
-पहले दीपावली,फिर नए साल की थी प्लानिंग, लेकिन अब मार्च तक की डेडलाइन
-कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने टॉवर की विशेषता को लेकर दी जानकारी
-माहेश्वरी का दावा, टॉवर के शुरू होने से मरीजों को मिलेगी विश्वस्तरीय सेवाएं
-54 करोड़ रुपए की लागत से तैयार टॉवर में एक छत के नीचे मिलेगा ट्रीटमेंट
-5 मंजिला टॉवर में ग्राउड फ्लोर पर 24 घंटे चलेगी डेडिकेटेड इमरजेंसी
-टॉवर में कार्डियक व CTVS विभाग को आवंटित किए गए है 190 बैड
-टॉवर में ही पांच मॉड्यूलर ओपी, पांच कैथ लैब की सुविधा होगी मौजूद
इस साल ये प्रोजेक्ट होंगे पूरी:
-एसएमएस अस्पताल में 54 करोड़ रुपए की लागत से कार्डियक टॉवर
-एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी का होगा कायाकल्प, गंभीर श्रेणी के मरीजों को मिलेगा बेहतर ट्रीटमेंट
-एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में ब्लड कलेक्शन और ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन ब्लॉक की भी उम्मीद
-जनाना अस्पताल, महिला अस्पताल और गणगौरी अस्पताल में नए टॉवर से सेवाएं होगी बेहतर
-हालांकि, आईपीडी टॉवर को शुरू होने में लग सकता डेढ साल से अधिक समय
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों में नए प्रोजेक्टस के बाद करीब ढाई हजार अतिरिक्त बैड्स उपलब्ध होंगे, वहीं अत्याधुनिक जांच मशीनों की सेवाएं भी मरीजों को मिलने लगेगी.कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कार्डिएक टावर में 250 बैड्स,जनाना अस्पताल में 500 बैड्स,महिला अस्पताल में 500 बैड्स,गणगौरी अश्पताल में 300 बैड्स और आईपीडी टावर में 1100 बैड्स की अतिरिक्त सुविधा मिलनें से मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा.उन्होंने बताया कि एसएमएस के अटैच अस्पतालों में मरीजों का लगातार भार बढता जा रहा है.इस लिहाज से ये पांच प्रोजेक्ट्स पूरे होकर काम शुरु कर देंगे तो मरीजों को इलाज अच्छा मिल पाएगा.उन्होंने बताया कि पिछले 6 महिने में इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.