मासूम बालिका से दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा मामला, कोर्ट ने मुख्य आरोपी को सुनाई सजा-ए-मौत

उदयपुरः उदयपुर में मासूम बालिका से दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा मामला में उदयपुर पॉक्सो न्यायालय संख्या-2 ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मुख्य आरोपी को सजा-ए-मौत सुनाई है. 29 मार्च 2023 को हुए मासूम बालिका से दुष्कर्म और हत्या के मामले में फैसला सुनाया है. 

भा.द.सं की धारा 363,366,376(2)(एन), 302 और पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 6 में दोषी करार दिया है. इस पूरे मामले में आरोपी के माता-पिता भी सह आरोपी रहे. सबूत नष्ट करने के आरोप में भा.द.सं की धारा 201 में दोषी करार दिया. वहीं आरोपी के माता पिता को 4-4 साल कैद की सजा सुनाई है.