कोटपूतली: बोरवेल में फंसी चेतना के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्लान A और प्लान B एक साथ काम कर रहे हैं. ऑपरेशन A में मौके पर NDRF और SDRF की ओर से संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं. प्लान A के तहत एल बैंड में चेतना फंस गई है. अब एक रिंग बनाकर बोरवेल में डाली जा रही है. ताकि रिंग के सपोर्ट से बच्ची को ऊपर लाया जा सके. उधर, पाइलिंग मशीन भी लगातार खुदाई कर रही है.
बता दें कि कल से रेस्क्यू टीम की तरफ से शिकंजा नुमा यंत्र के माध्यम से बच्ची को बाहर निकाला जा रहा है. बालिका को J हुक के जरिए फंसाया गया और L सपोर्ट तकनीक का सहारा लिया. ताकि उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके. इससे पहले, कुछ सफलता मिली थी और बच्ची को थोड़ी ऊंचाई तक खींचा भी गया था, लेकिन कैमरे के बार-बार खराब हो जाने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आई.
रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF की टीमें जुटी हुई हैं, और स्थानीय विधायक हंसराज पटेल समेत प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों का कहना है कि टीम पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.
#Kotputli: बोरवेल में फंसी चेतना के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन...
— First India News (@1stIndiaNews) December 25, 2024
प्लान A और प्लान B एक साथ कर रहे काम, ऑपरेशन A में मौके पर NDRF और SDRF की ओर से किए जा रहे संयुक्त...#RajasthanWithFirstIndia #KotputliBorewellAccident @NDRFHQ @SDRFRaj @DmKotputli_B @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/fU34iKiyM3