Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड टूर्नामेंट की रेस से बाहर, ये टीमें बनी सेमीफाइनलिस्ट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड टूर्नामेंट की रेस से बाहर, ये टीमें बनी सेमीफाइनलिस्ट

नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. अफगान टीम ने इंग्लैंड को 8 रनों से मैच हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जबकि अफगानिस्तान के लिए फिलहाल टूर्नामेंट में बने रहने का मौका है. अफगान टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 325 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड टीम 317 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. 

अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को मिली हार के साथ ही टूर्नामेंट में एक और टीम बाहर हो गई है. ऐसे में अब ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान बनी हुई है. वहीं ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. 

इन टीमों के बीच दौड़ः
बता दें कि भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले है. जिसमें से भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की. टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. और पाक टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल है वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका है.