हैदराबाद : हैदराबाद के अमीनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने 3 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने इस वारदात को अंजाम अपने पति की गैर मौजूदगी दिया. पुलिस के अनुसार महिला ने यह कदम अपने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए उठाया था.
जानिए क्या है पूरा मामला?
ये मामला हैदराबाद के अमीनपुर के राघवेंद्र नगर इलाके का है. जहां के एक घर में गत 28 मार्च को 3 बच्चे बेहोशी की हालत में पाए गए. तीनों बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम बताई जा रही है. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस की जांच के बाद ये साफ हुआ कि बच्चों की हत्या उनकी मां रंजिथा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. रंजिथा और उसके प्रेमी, शिवकुमार को अरेस्ट कर लिया है. दोनों को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रेमी के साथ शुरू करना चाहती थी नई जिंदगी:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजिथा की शादी साल 2013 में चेन्नाया से हुई थी, लेकिन उनकी शादी में बहुत झगड़े होते थे. करीब 6 माह पहले रंजिथा का पुराने सहपाठी शिवकुमार से संपर्क हुआ और दोनों के बीच एक प्रेम संबंध बन गया. शिवकुमार ने रंजिथा से बच्चों को छोड़ने के लिए कहा, ताकि वह दोनों एक साथ नया जीवन शुरू कर सकें.
3 बच्चों को उतारा मौत के घाट:
27 मार्च को रंजिथा ने शिवकुमार को अपना फैसला बताया, जिसके बाद उसने बच्चों की हत्या का प्लान तैयार किया. पुलिस के अनुसार रंजिथा ने 1-1 करके अपने बच्चों की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने रंजिथा और उसके प्रेमी शिवकुमार को अरेस्ट कर लिया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.