जयपुर : जयपुर के चौमूं में बच्चों से भरी स्कूल बस निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी. बस में करीब 30 से अधिक बच्चे सवार बताए जा रहे हैं. बस में सवार करीब आधा दर्जन बच्चों के घायल होने की सूचना है.
हादसे के दौरान चीख-पुकार मची. हादसे में बस चालक व एक शिक्षक भी घायल हो गया है. बस पर सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट का नाम लिखा हुआ है. चौमूं के NH-52 भोजलावा कट के पास हादसा हुआ.सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
#Jaipur #चौमूं: बच्चों से भरी स्कूल बस निर्माणाधीन पुलिया में घुसी
— First India News (@1stIndiaNews) December 27, 2024
बस में सवार बताए जा रहे करीब 30 से अधिक बच्चे, बस में सवार करीब आधा दर्जन बच्चों के घायल होने की सूचना...#RajasthanWithFirstIndia @JprRuralPolice pic.twitter.com/6SaZbbsN54