जयपुरः RPSC और चयन बोर्ड की परीक्षा तिथि टकरा गई है. इस कारण कई अभ्यर्थियों का एक परीक्षा से वंचित होना तय है. RPSC ने एनालिस्ट कम प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा की तिथि 17 अगस्त तय की थी. वहीं अब चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा की तिथि 17 अगस्त को ही रख दी.
कई अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है. ऐसे में चयन बोर्ड की परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर जुर्माने के दायरे में आएंगे. क्योंकि दो परीक्षाओं अनुपस्थिति पर बोर्ड 750 रुपए जुर्माना लगाएगा. हालांकि बोर्ड ने RPSC को परीक्षा तिथि बदलने के लिए पत्र लिखा है.