जयपुर : कल से 5वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा में 13 लाख, 58 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे. पूरे प्रदेश में 19 हजार 578 सेन्टर बनाए गए हैं. सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक एक पारी में परीक्षा होगी. 17 अप्रैल तक 5वीं बोर्ड की परीक्षा चलेगी.
5वीं बोर्ड की ये परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जाएगी, जो सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा सेंटरों पर परीक्षा की सफलता के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं, परिक्षा केन्द्रों पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, जैसे मूलभूत प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं. जिससे बच्चों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.