जालोर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जालोर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी माननीयों का आभार जताया. समारोह में मौजूद सभी का वंदन अभिनंदन किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुझे नरसाणा की पावन भूमि पर आने का सौभाग्य मिला. मुझे भरोसा है यहां महादेव की कृपा होगी. मंदिर भारतीय सनातन संस्कृति की आत्मा है. मंदिरों से हमारी सभ्यता और संस्कृति सुरक्षित है. हमने मंदिरों के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं. हमारी सरकार गांव गांव तक पानी पहुंचाने का काम कर रही है.
प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है. किसानों को बिजली,पानी देने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय युवाओं के साथ छलावा और धोखा हुआ. हम जो कहते हैं, वो करते हैं, हमारी सरकार कृत संकल्प है. जिसकी इच्छा शक्ति दृढ़ होती है ईश्वर भी उन पर कृपा करता है.
हमारी सरकार ने पेपर लीक माफियाओं पर सरकार ने कसा शिकंजा है. एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है. 4 लाख युवाओं को राज्य सरकार नौकरी देगी. इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, विधायक समरजीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव मौजूद रहे.