मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कैमरी दौरा, बोले- 60 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए, 5 साल के अंदर 4 लाख युवाओं को नौकरी देंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कैमरी दौरा, बोले- 60 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए, 5 साल के अंदर 4 लाख युवाओं को नौकरी देंगे

करौलीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैमरी (करौली) दौरे पर है जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम की तारीफ की. कहा कि अपनी मेहनत और परिश्रम से एक मजबूत नेता की पहचान बनाई है. मैं सौभाग्यशाली हूं. बसंत पंचमी पर जगदीश भगवान के दर्शन के साथ आपका दर्शन का लाभ मिला. बसंत पंचमी खुशहाली का प्रतीक है. इस मौसम में फूल खिलते हैं, बहारों का मौसम है. भगवान जगदीश ने कहा ऋतु हो तो बसंत हो. PM मोदी भी कहते हैं कि विकास भी हो और विरासत-संस्कृति को संभालने का काम भी हो. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ का कोरिडोर निर्माण पीएम ने किया है. यह काम अब राजस्थान में शुरू हुआ है. खाटू श्याम जी और गिर्राज जी का विकास होगा. 

जिस पथ से कृष्ण भगवान गुजरे थे. कृष्ण गमन पथ बनकर मंदिरों का भव्य निर्माण करेंगे. कैमरी क्षेत्र के लोग सेना में रहकर मां भारती की सेवा करते हैं. ऐसे में क्षेत्र में आवासीय स्कूल खोलने की जरूरत हैं. कृष्ण गमन पथ से कैमरी का विकास होगा. किसान, मजदूर, महिला और युवा का उत्थान जरूरी है. राजस्थान की प्यासी धरती को पानी पिलाने के लिए सबसे पहले ERCP को मूर्त रूप दिया. किसान के विकास के लिए काम किया. आलू से सोना बनाने की नहीं कह सकता. लेकिन किसान की जमीन को पानी मिलेगा तो जमीन जरूर सोना उगलेगी. ERCP का नाम राम जल सेतु किया गया है. 

राजस्थान के लोगों को पेयजल और सिंचाई का मिलेगा पानीः
सीएम ने प्रदेश के अन्य जल परियोजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान के लोगों को पेयजल और सिंचाई का पानी मिलेगा. दूसरी आवश्यकता बिजली की कमी को दूर करने की महसूस की. किसानों को दिन में बिजली देने का काम कर रहे हैं. उपभोक्ता को पूरी बिजली मिलेगी. तीसरा काम पेपर लीक को रोकने का किया. पहले लगातार पेपर लीक होते थे और मेहनत करने वाला किसान और उसका बेटा भी रोता था. किसान के बेटे को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए नकल माफिया पर नकेल कसी है. 

एक भी पेपरलीक नहीं हुआः
एक साल के अंदर एक भी पेपरलीक नहीं हुआ. 60 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए. 5 साल के अंदर 4 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. 2025 का भर्ती कैलेंडर जनवरी माह में तैयार कर दिया. पहले किसानों के साथ सिर्फ धोखा किया जाता था. चौथा काम किसानों और युवा को रोजगार के लिए किया. राइजिंग राजस्थान रोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उद्योग धंधों से महिलाओं और युवाओं को रोजगार मिलेगा. सरकार एक-एक वायदे को पूरा करेगी.