डीडवाना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुचामन दौरे पर है. जहां स्वर्गीय भंवराराम कड़वा की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डीडवाना-कुचामन और नागौर को प्रदेश की हृदयस्थल कहा जाता है.
डीडवाना,कुचामन वो क्षेत्र है जहां का किसान मजदूर मेहनत से राजस्थान को आगे बढ़ाने का काम करता है. मुख्यमंत्री ने मंच पर भंवराराम कड़वा को याद करते हुए कहा कि नागौर-डीडवाना, मीरा बाई, तेजाजी महाराज, आचार्य तुलसी की भूमि है. नागौर से डीडवाना की धरती में खुशबू है जिन्होंने देश को वीर योद्धा,जवान दिए. मैं देश किसी भी कोने में जाता हूं तो मुझे डीडवाना-कुचामन के लोग मिलते हैं.
कोई समाजसेवी, भामाशाह के रूप में काम करते हैं. सरपंच सम्मेलन में मैंने बोला था सरपंच सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता हैं. सरपंच हमारे विकास की कड़ी होता है. समय के साथ सरपंच मजबूत बने जिससे लोग याद करें. हम गरीब, महिला, किसान के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. हमने पहली कैबिनेट में ही पानी के क्षेत्र में काम किया, 2027 तक हम किसान को दिन में बिजली देंगे, सस्ती बिजली देंगे.
राजस्थान आने वाले समय में पानी में अग्रणी बनेगा. किसानों की समस्या दूर होगी, किसानों को पर्याप्त पानी देंगे. ताकि उनकी फसल लहलहा सके. इंदिरा गांधी नहर से अनेक जिलों को पानी देंगे. नागौर को भी ERCP से जोड़ने की योजना है. देवास स्कीम पर भी काम होगा ताकि इसका पानी भी बचाया जा सके. और राजस्थान के हर हिस्से को पानी मिले.
2.24 लाख करोड़ से केंद्र सरकार से हमने MOU किया. जल्द ही किसानों को दिन-रात में पर्याप्त बिजली देंगे. राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए हमारी सरकार काम कर रही है.