जयपुर : अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का 16वां संस्करण का आयोजन हुआ. संस्कृति युवा संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैराथन का उद्घाटन किया.
अल्बर्ट हॉल, साउथ गेट, रामनिवास बाग से मैराथन रवाना हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शरीर स्वस्थ रहता है. इस तरह के आयोजन राजस्थान के लिए आवश्यक है. राजस्थान के युवाओं को जो उम्मीद है.
हम वह देने का काम करेंगे. राजस्थान के युवाओं को रोजगार मिलेगा. आप अगर दो कदम चलेंगे तो हमारा प्रदेश 4 कदम चलेगा. युवा जो चाहता है सरकार वो देने की कोशिश करेंगी. जो कंपनियां आ रही है उससे रोजगार मिलेगा.
5 साल के अंदर 4 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. राजस्थान के युवाओं का देश के विकास में योगदान है. आशा है कि 2026 में खेलो इंडिया का नेतृत्व राजस्थान करेगा. आप इस तरह के कार्यक्रम में सहभागी बने. किसी भी क्षेत्र में राजस्थान किसी से कम नहीं है. युवाओं का हौसला राजस्थान के लिए काम आएगा.
#Jaipur: अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का 16वां संस्करण
— First India News (@1stIndiaNews) February 2, 2025
संस्कृति युवा संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का किया जा रहा आयोजन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया मैराथन का उद्घाटन...#RajasthanWithFirstIndia #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @RajGovOfficial pic.twitter.com/2wSlpQ74Rt