जयपुर: मुख्यमंत्री आवास पर कल 'जल संचय-जन भागीदारी' विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा. राजकीय महाविद्यालय सांगानेर में क्षेत्र के वर्षा जल संचयन कार्यों का शुभारम्भ होगा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल मुख्य अतिथि रहेंगे.
शहर के 200 उद्यमियों, समाजसेवियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संवाद होगा. प्रदेश को जल आत्मनिर्भर बनाने की अभिनव पहल से जुड़ने के लिए पाटिल प्रेरित करेंगे. कल शाम को ही राजकीय महाविद्यालय सांगानेर में कार्यक्रम आयोजित होगा. सांगानेर क्षेत्र में वर्षा जल संचयन के कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारम्भ होगा.
पाटिल द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. जोकी पूरे देश में जल संचयन में जनभागीदारी का प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है. गुजरात सहित दूसरे राज्यों में रह रहे राजस्थानी व्यवसायी योगदान कर रहे है. राजस्थान में अपने-अपने गृह जिले में जल संचयन कार्य में जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं.
स्थानीय भामाशाहों को साथ लेकर भी ग्रामीण क्षेत्रों में रिचार्ज शाफ्ट संरचनाओं का निर्माण करवाया जा रहा है. कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान का उद्देश्य महत्वपूर्ण वर्षाजल संचय के द्वारा प्रदेश में भूजल स्तर की गिरावट को रोकना है. शुरुआती स्तर पर इस अभियान में सिरोही, पाली, जोधपुर, भीलवाड़, झुंझुनूं और जयपुर जिलों को जोड़ा गया है.
#Jaipur: मुख्यमंत्री आवास पर कल 'जल संचय-जन भागीदारी' विषय पर संवाद कार्यक्रम
— First India News (@1stIndiaNews) January 14, 2025
राजकीय महाविद्यालय सांगानेर में क्षेत्र के वर्षा जल संचयन कार्यों का होगा शुभारम्भ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल...#RajasthanWithFirstIndia #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @CRPaatil… pic.twitter.com/PbOmN4zSzS