चौमूं के NH-52 पर CNG गैंस टैंकर पलटने का मामला, बड़ा हादसा होने से टला

जयपुरः चौमूं के NH-52 रामपुरा पुलिया पर CNG गैंस टैंकर पलट गया. जयपुर और चौमूं से 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. गैस टैंकर पर दमकलकर्मियों ने पानी की बौछार चलाई. हालांकि गनीमत रही कि कोई  बड़ा हादसा होने से टल गया. ऐसे में प्रशासन ने राहत की सांस ली. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया. 

जयपुर से सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची है. गैस टैंकर पर दमकलकर्मियों ने पानी की बौछार चलाई. वहीं चौमूं हाईवे पर ट्रैफिक यातायात को पुलिया के नीचे से सुचारू किया गया है. चौमूं SHO प्रदीप शर्मा,टांटियावास टोल पेट्रोलिंग कर्मचारी, दमकलकर्मी और एंबुलेंस कर्मचारी मौके पर मौजूद है. क्रेन की मदद से गैंस टैंकर को सीधा कर हटवाने का काम सुचारू किया है.