VIDEO: राजस्थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान का मंथन, संगठन में फेरबदल और नियुक्तियों को दी हरी झंडी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: दिल्ली में  कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान के नेताओं के साथ संगठन को लेकर मंथन किया. प्रभारी,पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को राजस्थान कांग्रेस का फीडबैक दिया. बताया जा रहा है कि हाईकमान ने स्टेट लीडरशिप को संगठन को मजबूत करने के लिए  फेरबदल और नियुक्तियों करने जैसे फैसले लेने की अनुमति दे दी है.

लगातार हार के बाद कांग्रेस हाईकमान का इन दिनों पूरा फोकस संगठन की मजबूती पर है. लिहाजा इस दिशा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने राजस्थान के नेताओं के साथ मंत्रणा की. संसद में नेता प्रतिपक्ष के दफ्तर में करीब 45 मिनट तक यह अहम चर्चा चली. राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा,पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राहुल-प्रियंका गांधी को फीडबैक दिया. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान हाईकमान राजस्थान कांग्रेस की सक्रियता और कार्यशैली के संतुष्ठ नजर आया. उसके बाद राजस्थान के कांग्रेस नेताओं ने रात को अध्यक्ष खड़गे के साथ भी फिर अलग से चर्चा की.

- राजस्थान कांग्रेस नेताओं की हाईकमान के साथ मंथन -
- राजस्थान कांग्रेस संगठन को लेकर हुआ मंथन
- प्रभारी,पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने दिया फीडबैक
- सुबह संसद में पहले राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी के साथ किया मंथन
- उसके बाद रात को खड़गे से मिले डोटासरा और जूली
- हाईकमान ने संगठन को मजबूत करने के दिए निर्देश
- कहा-बूथ तक संगठन को मजबूत करने की हो प्राथमिकता
- संगठन में फेरबदल और नियुक्तियों की हरी झंडी दी हाईकमान ने
- पीसीसी से लेकर ब्लॉक तक नियमित बैठक करने के भी दिए निर्देश
- सांसद और विधायकों की अनिवार्य रूप से बैठकों में रहेगी मौजूदगी

हाईकमान के साथ हुई दोनों ही बैठक का एजेंडा बताया जा रहा है संगठन की मजबूती को लेकर था. हालांकि मुलाकात के बाद बड़े पदों को लेकर भी बदलाव होने के कयास शुरु हो गए हैं. लेकिन तीनों नेताओं का कहना है कि बैठक में इस सिलसिले को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. मसला अगर संगठन को नई धार देने को लेकर था आने वाले दिनों में इसके परिणाम सामने आ जाएंगे. क्योंकि राजस्थान कांग्रेस संगठन में कईं पद खाली पड़े है तो कईं पदाधिकारी सक्रिय नहीं है. ऐसे में हाईकमान के निर्देशों पर अब इन पेंडिंग कामों के जल्द पूरा होने की उम्मीदें है.