जयपुर: बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के एक स्थानीय बीजेपी नेता से मारपीट के मामले में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बयान दिया है. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पट्टी से छेड़छाड़ करने के मामले में कहा कि हमारी पार्टी संस्कार वाली पार्टी है.
हम संस्कृति संस्कार से चलने वाले लोग हैं. अगर हमारे पार्टी में कहीं भी कोई कोई पार्टी सदस्य ने ऐसा काम किया है तो उसको बख्शा नही जाएगा. कार्रवाई होगी. कोई भी अगर बाबा साहब अंबेडकर से जुड़ी कुछ भी घटना करता है तो वो बर्दाश्त योग्य नही है, उसके लिए पार्टी कार्रवाई करेगी.
जहां तक इंदिरा मीणा के द्वारा मंडल अध्यक्ष को पीटने की बात है, अगर ऐसा किया है तो गलत है. वह भी इस समाज से आती है जिस समाज से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने विधायक बनने का मौका दिया है. इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए. सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए.