Cyber Crime: साइबर क्राइम कंट्रोल करने की कवायद, 10 महीने में ही आंकड़ों में आई कमी

जयपुरः साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने के मामले में डीग पुलिस में कमाल का काम किया है. CM भजनलाल शर्मा के निर्देशन में स्थानीय पुलिस ने सिर्फ़ 10 महीने में ही साइबर क्राइम  को 15 फ़ीसदी तक कम कर दिया है. गृह राज्यमंत्री का गृह जिला डीग सरकार बनने के समय साइबर क्राइम के मामले में पूरे देश में टॉप पर था. पूरे देश में सबसे अधिक साइबर अपराध के मामले डीग जिले में ही दर्ज होते थे. लेकिन सिर्फ 10 महीने में यह आंकड़े बदल गए हैं. एक ओर जहाँ पूरे देश में साइबर अपराध बढ़ा है तो वहीं भरतपुर रेंज के डीग जिले में साइबर अपराध की घटनाओं में बहुत कमी आई है. डीग में मेवात इलाके में साइबर अपराध की घटनाओं में कमी आने का प्रमुख कारण है ख़ुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मॉनिटरिंग और स्थानीय पुलिस की मेहनत. CM ने नई सरकार की ज़िम्मेदारी संभालते ही मेवात इलाक़े से साइबर अपराध को ख़त्म करने पर सीधा फ़ोकस किया. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर ख़ुद DGP यू आर साहू ने डीग में चले विशेष अभियान की निगरानी की. 

1-मुख्यमंत्री ने स्थानीय पुलिस को आइडिया दिया कि डीग इलाक़े में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस के भरोसे ना रहें 
2-नई सरकार बनने से पहले स्थानीय पुलिस ख़ुद कार्रवाई नहीं करती थी दूसरे राज्यों में मामले दर्ज होने के बाद दूसरे राज्यों की पुलिस कार्रवाई करने आती थी 
3-CM के निर्देशों के बाद डीग पुलिस ने ख़ुद मोर्चा संभाला 400 से अधिक FIR पुलिस ने ख़ुद दर्ज की. हर FIR की उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग हुई और प्रभावी कार्रवाई की गई 
4- साइबर अपराध से जुड़े लोगों को पुलिस ने कई विशेष अभियान चला कर पकड़ा और कई अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया गया 

भरतपुर रीजन के डीग इलाके में साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए स्थानीय पुलिस ने समझाईश का भी विशेष प्रयोग किया जो पूरी तरह से सफल रहा. साइबर क्राइम का गढ़ बन चुके गांवों में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने ख़ुद जा कर पंचायतों का आयोजन कराया इसका असर यह हुआ कि ग्रामीणों ने ऐसे लोगों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया जो साइबर क्राइम में शामिल थे. इस पहल के बाद बड़ी संख्या में ऐसे साइबर अपराधी भी हैं जिन्होंने स्वेच्छा से ही साइबर क्राइम की दुनिया को छोड़ दिया. पूरे इलाके से साइबर क्राइम के तिलिस्म को तोड़ने के लिए स्थानीय पुलिस ने सख्त और कड़ी कार्रवाई भी की है बीते 10 महीनों में पुलिस से कई बार साइबर अपराधियों की मुठभेड़ भी हुई है. 

अब आपको दिखाते हैं बीते 10 महीने में हुई डीग पुलिस की कार्रवाई के आंकड़े 
1- 400 से अधिक FIR दर्ज हुईं 
2- 1453 साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया 
3-63 लाख से अधिक की राशि को जब्त किया गया 
4-2177 मोबाइल जब्त किए गए 
5-607 ATM कार्ड जब्त किए गए 
6-3355 सिम कार्ड जब्त किए गए 
7-10 माइक्रो ATM और 14 स्वैप मशीन जब्त की गईं 
8- 105 टू व्हीलर और 51 फोर व्हीलर वाहन जब्त किए गए 
9-15 लैपटॉप,3 टैबलेट और 6 कंप्यूटर जब्त किए गए 
इसके अलावा बड़ी संख्या में नोट गिनने की मशीन बैंक की पासबुक समेत कई संसाधनों को भी पुलिस ने जब्त किया है.