Cyber Crime: राजस्थान में साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम, होगा कड़ा एक्शन

Cyber Crime: राजस्थान में साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम, होगा कड़ा एक्शन

जयपुरः जयपुर राजस्थान में बढ़ते साइबर अपराधों (Cyber Crime) पर अंकुश लगाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को आयोजित क्षेत्रीय आर्थिक खुफिया समिति (REIC) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. इस बैठक की अध्यक्षता आयकर महानिदेशक अन्वेषण रेनू अमिताभ ने की. साइबर अपराध से संबंधित मामलों में तेजी से कार्रवाई के लिए विशेष टास्क फोर्स (JTF) का गठन किया गया है. इस पहल के तहत आयकर विभाग, ED, CBI, SOG, GST, RBI और DG साइबर क्राइम जैसी एजेंसियां एक ही मंच पर लाकर आपसी सहयोग से त्वरित कार्रवाई करेंगी.

इस मौके पर आयकर महानिदेशक रेनू अमिताभ ने कहा कि 2000 करोड़ रुपये के साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े मामले की जांच REIC के जरिये शुरू की गई. 13 मार्च को DG साइबर क्राइम कार्यालय से मिली सूचना के आधार पर श्रीगंगानगर और जयपुर में 3 संपत्तियों को पहले ही जब्त कर लिया गया है. आयकर विभाग इन मामलों में आयकर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई कर रहा है.

बैठक के दौरान यह बताया गया कि अब तक REIC की बैठकों के माध्यम से करीब 455 करोड़ रुपये के विभिन्न मामलों में जांच की जा रही है. इसमें से 6 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली पहले ही की जा चुकी है. राज्य और केन्द्र सरकार की एजेंसियां डिजिटल अपराधों और आर्थिक गबन के मामलों में आपसी सूचनाएं साझा कर रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में जांच का दायरा और व्यापक हो सकता है.