नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है. उसके करीबी और खास गुर्गे छोटा शकील ने भी देश छोड़ दिया है. सूत्रों के अनुसार, दाऊद और छोटा शकील ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और महसूस किया कि पाकिस्तान अब उन्हें सुरक्षा देने में विफल हो रहा है.
दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है और भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान में पनाह लिए दाऊद को लेकर कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चर्चा हुई है. लेकिन अब परिस्थितियों ने ऐसा मोड़ लिया कि दाऊद और उसका करीबी छोटा शकील पाकिस्तान छोड़कर सुरक्षित जगह की तलाश में भागने पर मजबूर हो गए.
दाऊद की पहचान अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में:
दाऊद इब्राहिम भारत पर हुए आतंकी हमलों का बड़ा नाम है. 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट, जिसमें करीब 257 लोगों की जान गई थी, उसमें दाऊद का मुख्य हाथ था. यह हमला भारत के इतिहास में सबसे घातक आतंकी वारदातों में से एक है.
छोटा शकील: दाऊद का भरोसेमंद सहयोगी:
छोटा शकील, जो दशकों से दाऊद का विश्वासपात्र है, उसके आतंकी संगठन डी-कंपनी का प्रमुख सदस्य है. शकील ने कई आतंकी गतिविधियों को संचालित किया है. उसके भागने की खबर से पुलिस और खुफिया विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है.