जोधपुरः दिल्ली चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिला है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि 11 वर्ष बाद दिल्ली आप-दा से मुक्त हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में लूट-झूठ और अराजकता की आप-दा से राहत नहीं, मुक्ति आवश्यक थी. मोदी जी पर जनता के प्रबल विश्वास से सबल बहुमत पाया है.
अब डबल इंजन की गति से दिल्ली विकास की पटरी पर दौड़ेगी. दिल्ली ने दिल से कहा-मोदी की गारंटी पर भरोसा है. शेखावत ने मतदाताओं को देवतुल्य बताते हुए कोटि-कोटि प्रणाम किया.
अरविंद केजरीवाल को मिली मातः
दिल्ली में AAP को बड़ा झटका लगा है. शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल की हार हुई. जंगपुरा से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह जीते गए. जबकि मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है. मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती चुनाव हार गए. कालकाजी विधानसभा से आतिशी को जीत मिली, BJP के रमेश बिधूड़ी चुनाव हार गए.
कोंडली से इसे मिली जीतः
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से AAP के दुर्गेश पाठक हारे. जबकि BJP के उमंग बजाज ने जीत हासिल की. नई दिल्ली से भाजपा के प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की. विश्वासनगर से भाजपा के ओमप्रकाश शर्मा जीत गए है. शालीमार बाग से भाजपा की रेखा गुप्ता जीती. कस्तूरबा नगर से भाजपा के नीरज बसोया जीत गए. त्रिनगर से भाजपा के तिलक राम गुप्ता जीत गए है. कोंडली से AAP के कुलदीप कुमार जीत गए. बल्लीमारान से AAP के इमरान हुसैन जीत गए