Ambedkar Jayanti: डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती आज, भारतीय संविधान का माना जाता है वास्तुकार

Ambedkar Jayanti: डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती आज, भारतीय संविधान का माना जाता है वास्तुकार

नई दिल्लीः डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर की आज 135वीं जयंती मनाई जा रही है. पूरे देश में धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है. 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में अंबेडकर का जन्म हुआ था. वकील, अर्थशास्त्री होने के साथ राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे. 

अंबेडकर को भारतीय संविधान का वास्तुकार माना जाता है. जिन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया. भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष भी थे. अंबेडकर ने समता, स्वतंत्रता,बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी.