पंजाब और जैसलमेर में ड्रोन हमला, आसमान में तेज रोशनी और धमाके, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव

पंजाब और जैसलमेर में ड्रोन हमला, आसमान में तेज रोशनी और धमाके, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव

नई दिल्लीः पंजाब के फिरोजपुर और गुरदासपुर में ड्रोन अटैक हुआ है उधमपुर के पास भी ड्रोन अटैक की खबर है. पठानकोट एयरबेस पर हमले की कोशिश नाकाम की गई है. गुरदासपुर में 3 धमाकों की आवाज सुनाई दी है. गुरदासपुर के तिबरी में धमाके की आवाज सुनाई दी है. सेना ने ड्रोन हमलों को नाकाम किया है. वहीं पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी जारी है. जम्मू और सांबा में ड्रोन हमले नाकाम किए गए है. सभी ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया गया है. 

जैसलमेर में फिर धमाकों की तेज गूंज सुनाई दी है. पोकरण के बाद अब जैसलमेर में भी ड्रोन अटैक की सूचना है. आसमान में संदिग्ध गतिविधियां शुरू हुई है. पाकिस्तान की ओर से फिर एक नई साजिश की आशंका है. जैसलमेर के पटवा हवेली के आसपास तेज धमाका हुआ है. हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव है. हर टारगेट पर नजर है. जैसलमेर सीमा पर हाई अलर्ट किया गया है. गश्त और बढ़ाई गई है. पोकरण फायरिंग रेंज के पास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं जैसलमेर प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. 

सभी ड्रोन हमलों को किया नाकामः
जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं बढ़ी हैं. जम्मू, सांबा, पठानकोट, पोकरण में ड्रोन देखे गए है. सेना ने सभी ड्रोन हमलों को नाकाम किया है और कर यह सिद्ध कर दिया है कि देश की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होगी. पठानकोट में भी ड्रोन गतिविधि देखी गई जिसे अलर्ट सुरक्षा बलों ने मार गिराया. भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने इन घटनाओं पर कड़ी नजर रखी है और समय रहते इन हमलों को विफल किया है.

दूर-दूर तक तेज धमाकों की आवाजः
वहीं पोकरण में पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन से हमले किए जा रहे है. कुछ देर बाद एक बार फिर ड्रोन से हमले शुरू हुए है. दूर-दूर तक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. हालांकि आर्मी एयर डिफेंस की ओर से पाक की हरकत को नाकाम किया जा रहा है.