नई दिल्ली: संसद में बजट से पहले आज वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी आयोजित होगी. हलवा सेरेमनी बजट से पहले की 'लॉक-इन' प्रक्रिया का हिस्सा है. पूर्ण बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को हलवा सेरेमनी दर्शाती है. हर साल केंद्रीय बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी आयोजित की जाती है.
कोरोना काल में आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हलवा सेरेमनी नहीं हुई. परंपरागत तौर पर मनाई जाने वाली हलवा सेरेमनी की जगह मिठाई बांटी गई थी. आज शाम को होने वाली सेरेमनी का नेतृत्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. आयोजन में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे.
#Delhi: संसद में बजट से पहले आज वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी
— First India News (@1stIndiaNews) January 24, 2025
हलवा सेरेमनी बजट से पहले की 'लॉक-इन' प्रक्रिया का हिस्सा, पूर्ण बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को दर्शाती हलवा सेरेमनी...#FirstIndiaNews #HalwaCeremony @nsitharaman pic.twitter.com/DkFo1KJlBI
फिर बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक में लॉकडाउन जैसा माहौल रहेगा. करीब 10 दिनों तक बजट तैयारी में शामिल अधिकारी परिवार से नहीं मिलेंगे. 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह 8वां बजट है.