विदेशी एयरलाइनें भी कर रहीं पाकिस्तान से गुजरने से परहेज, भारत से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए बदला रास्ता

विदेशी एयरलाइनें भी कर रहीं पाकिस्तान से गुजरने से परहेज, भारत से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए बदला रास्ता

नई दिल्लीः विदेशी एयरलाइनें भी पाकिस्तान से गुजरने से परहेज कर रहीं है. भारत से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए रास्ता बदला गया है. लुफ्थांसा, स्विस, एमिरेट्स, अमेरिकन एयरलाइंस, एयर फ्रांस ब्रिटिश एयरवेज जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने फैसला लिया है. भारत आने-जाने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग बंद किया गया है. 

24 अप्रैल से भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद किया गया है. 1 मई से भारत का हवाई क्षेत्र भी पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद है. हालांकि पाकिस्तान ने विदेशी एयरलाइनों पर पाबंदी नहीं लगाई है. फिर भी विदेशी एयरलाइनों ने  पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से परहेज किया है.