भारतीय सेना और MEA की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, विदेश सचिव विक्रम मिसरी बोले-आतंकियों के खिलाफ भारत ने जिम्मेदारी पूर्ण एक्शन लिया

नई दिल्ली: भारतीय सेना और MEA की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हु.  विदेश सचिव विक्रम मिसरी जानकारी देते हुए कहा कि 22 अप्रैल को लश्कर आतंकियों ने पहलगाम हमला किया. पहलगाम हमला अत्याधिक बर्बरतापूर्ण है. परिवार के सामने गोली मारी गई. दंगे भड़काने के लिए ऐसा हमला किया गया. लोगों से कहा गया, वापस जाकर संदेश दें. जम्मू कश्मीर की शांति को बिगाड़ना हमले का मकसद था. TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली. TRF लश्कर-ए-तैयबा से आतंकी संगठन जुड़ा हुआ.

पाकिस्तान से आतंकियों के संबंध उजागर हुए. सीमापार से आतंकी हमले के पुख्ता सबूत मिले. हमलावरों की पहचान भी हुई है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई जिम्मेदारी पूर्ण है. भारत ने हमलों का जवाब दिया. आज भारत ने आतंक रोकने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग किया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ भारत ने जिम्मेदारी पूर्ण एक्शन लिया. भारत ने हमलों का सटीक जवाब दिया. आज भारत ने आतंक रोकने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग किया. आतंक के खिलाफ भारत ने नपी-तुली कार्रवाई की.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है. 

भारत ने इस कार्रवाई को 'सिंदूर ऑपरेशन' कहा है. भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था. वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को 'कायराना' बताया है.