सरकार ने सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी बुलाने के दिए अधिकार, आम नागरिक से लेकर कई सेलिब्रिटी है शामिल

सरकार ने सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी बुलाने के दिए अधिकार, आम नागरिक से लेकर कई सेलिब्रिटी है शामिल

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान में तनाव के माहौल के बीच सरकार ने सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी बुलाने के अधिकार दिए है. इसमें आम नागरिक से लेकर कई सेलिब्रिटी शामिल हैं. कई खिलाड़ी, राजनेता और फिल्म स्टार इसमें शामिल हैं. कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और नाना पाटेकर टेरिटोरियल आर्मी में शामिल है. 

राजस्थान के दो बड़े नेता भी इस आर्मी के हिस्सा हैं. सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह टेरिटोरियल आर्मी में शामिल हैं. सचिन पायलट को 2012 में सिख रेजिमेंट की 124 TA बटालियन में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन किया गया है. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान की हर कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया. 48 घंटे में ही पाकिस्तान की कमर टूट गई. PAK के 50 से अधिक ड्रोन को हवा में नष्ट किया. भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट मार गिराए.  पाकिस्तान के 3 मेड इन चाइना फाइटर जेट ध्वस्त किया गया. सेना ने पाकिस्तान के दो F-16 और दो JF-17 मार गिराए.S-400 ने जम्मू में 8 मिसाइल मार गिराई.