नई दिल्ली: राजस्थान में जनहित योजनाओं को लेकर PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा को सत्ता में आए 6 महीने हो चुके हैं लेकिन जनहित योजनाओं की समीक्षा के नाम पर सरकार कोई निर्णय नहीं कर पा रही.
लाखों घरेलू व कृषि उपभोक्ता बिजली बिल अनुदान योजना का लाभ लेने से वंचित हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाने वाले उपभोक्ता अब रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सरकार ने बिजली बिल अनुदान योजना को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की.
सरकार से अपेक्षित है कि उपभोक्ताओं हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ करे ताकि योजना के लाभ से वंचित परिवारों को भी राहत मिल सके.
#Jaipur: PCC चीफ गोविंद डोटासरा का सरकार पर हमला
— First India News (@1stIndiaNews) June 14, 2024
कहा-'भाजपा को सत्ता में आए 6 महीने हो चुके, लेकिन जनहित योजनाओं की समीक्षा के नाम पर सरकार कोई निर्णय...@GovindDotasra @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @dineshdangi84 @naresh_jsharma pic.twitter.com/WjVvKZFb3s