कोटा में धाकड़ महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- कांग्रेस को राम के नाम से आपत्ति और ऐतराज

कोटाः धाकड़ महासभा के अधिवेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप नागर-धाकड़ बंधु हो भगवान धरणीधर के पुत्र है और मैं ब्रज भूमि में उनका सखा हूं. मुख्यमंत्री ने मंच से श्री कृष्ण-धरणीधर भगवान के कई कथा प्रसंग भी सुनाये. नागर-धाकड़ जातियां भगवान श्री कृष्ण के भाई बलराम के पौत्र धरणीधर की वंशज मानी जाती हैं. 

मैंने तो चुनाव परिणामों से पहले ही कह दिया था कि कांग्रेस शून्य से आगे नहीं बढ़ पाएगी. केंद्र सरकार की कृषक कल्याण योजनाओं को अटकाने का काम कांग्रेस ने किया था. अब हमने वंचित किसानों को भी किसान सम्मान निधि से जोड़ा है. 
चुनाव के समय लाए संकल्प पत्र के 50 फीसदी वादे पूरे कर चुके हैं. 

अब समय पर होगी परीक्षाः
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा और बेरोजगारों से वादा किया. कहा कि नई भर्तियां निकाली हैं, करो तैयारी, अब समय पर परीक्षा होगी और कोई पेपर नहीं लीक होगा. आपको विश्वास दिलाता हूं कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास को कृतसंकल्पित है. हमने बनाया है विकास का रोडमैप और जलसमस्या निदान को ERCP लाए. 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलने लगेगी और उद्योगों को भी पर्याप्त आपूर्ति होगी. 

राम के नाम से ही आपत्तिः
कांग्रेस को राम के नाम से ही आपत्ति और ऐतराज है. हमने ERCP को रामसेतु लिंक नाम दिया तो कांग्रेसी परेशान हो गए. 70 साल में जिनका राज रहा. उन्होंने ना किसान भाइयों, ना युवा-महिला के लिए ही कुछ किया. अब पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है. 

धाकड़ समाज को प्रदेश सरकार का तोहफा मिला है. राजधानी जयपुर में समाज को छात्रावास के लिए जमीन मिलेगी. कोटा में समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया.