नई दिल्लीः बेंगलुरु में आज 'जीरो शैडो डे' मनाया जाएगा. जवाहरलाल नेहरू प्लेनेटेरियम में 'जीरो शैडो डे' पर प्रदर्शन होगा. भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA) के वैज्ञानिकों के अनुसार आज 12.17 बजे,जब सूर्य सीधे सिर के ऊपर होगा. और बेंगलुरु में 'शून्य छाया' घटना का अनुभव होगा.
इस घटना के दौरान, सूर्य अपने चरम पर पहुंच जाता है. ऐसे में ऊर्ध्वाधर वस्तुएं ठीक नीचे पड़ने के कारण छाया नहीं बनाती. कर्क रेखा से नीचे स्थित बेंगलुरु,चेन्नई और मंगलुरु शामिल हैं. बेंगलुरू में 24-25 अप्रैल और,फिर 18 अगस्त को यह घटना होती है. बता दें शून्य छाया दिवस 21 जून को कर्क रेखा पर पहुंचेगा.