अब जांच के दायरे में राजस्थान के ब्लड बैंक ! 21 मार्च तक सभी की कार्यप्रणाली की सघन जांच के निर्देश, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः प्रदेश में कमाई के लालच में रक्त के अवैध धंधे में लिप्त ब्लड बैंकों की अब खैर नहीं होगी. खून के काले खेल को लेकर फर्स्ट इंडिया के बड़े खुलासे के बाद ड्रग आयुक्तालय एक्शन मोड में है. जिसके तहत प्रदेशभर के सभी सरकारी और निजी ब्लड बैंकों को विशेष जांच के दायरे में लिया गया है. साथ ही ये भी तय किया गया है कि जो ब्लड बैंक ई-रक्त कोष पोर्टल पर नियमित डेटा अपलोड नहीं करेंगे, उन्हें रक्तदान शिविर लगाने की अनुमति जारी नहीं होगी. 

फर्स्ट इंडिया की खबर, यानी शतप्रतिशत असर, जी हां ये कोई हम नहीं कर रहे, बल्कि ड्रग आयुक्तालय में एकाएक ब्लड सेन्टरों को लेकर शुरू हुई सक्रियता की बानगी है. प्रदेशभर में निजी ब्लड बैंकों की कारस्तानियों के खुलासे के बाद ड्रग आयुक्त एच गुईटे पिछले दिनों सभी फील्ड अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेस के जरिए रूबरू हुए. इस दौरान सभी अधिकारियों को जिलों में संचालित सभी ब्लड बैंकों के 21 मार्च तक सघन जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए. इसके लिए बकायदा एसओपी जारी की गई है, जिसमें तय किया गया है कि जिन जिलों में पांच से कम ब्लड बैंक है, वहां 7 मार्च तक अफसरों को जांच पूरी करने का टॉस्क है. जहां 5 से अधिक ब्लड बैंक,वहां 7 मार्च तक दो व 15 मार्च तक सभी सेंटर्स की जांच करनी होगी. इस दौरान रक्त संग्रहण, भण्डारण, प्रोसेसिंग, टेस्टिंग, टेस्ट किट की उपलब्ध की जांच होगी. साथ ही रजिस्ट्रर्ड कार्मिकों की स्थिति के बारे में भी मुख्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट

ई-रक्त कोष पर रिकॉर्ड की एंट्री,तभी मिलेगी ब्लड कैंप लगाने की अनुमति
फर्स्ट इंडिया की खबर के बाद एक्शन मोड में ड्रग आयुक्तालय
आयुक्त एच गुईटे ने निजी ब्लड बैंकों के मनमाने रवैये पर लिया सख्त निर्णय
निर्देशों के बावजूद ई-रक्त कोष पोर्टल पर डेटा अपडेट नहीं करने वालों पर सख्ती
ऐसे ब्लड सेन्टर्स को ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन की अनुमति नहीं देने के निर्देश
इसके साथ ही इन ब्लड सेंटर्स को चिन्हित कर मुख्यालय को रिपोर्ट देने के भी निर्देश

एक तिहाई ब्लड बैंक जयपुर में, जांच के लिए अलग से पैरामीटर
फर्स्ट इंडिया की खबर के बाद एक्शन मोड में ड्रग आयुक्तालय
आयुक्त एच गुईटे ने सभी अधिकारियों को दी ब्लड बैंकों की जांच की टास्क
प्रदेशभर में संचालित 192 ब्लड बैंकों पर चलाया जाएगा सघन जांच अभियान
जयपुर जिले में सर्वाधिक 61 ब्लड बैंक, जिसके चलते अलग से दिए गए निर्देश
जिन केन्द्रों पर पिछले 6 माह में नहीं निरीक्षण,वहां के लिए चार विशेष टीमें गठित
प्रत्येक टीम को दो केन्द्रों का 7 मार्च तक, पांच केन्द्रों का निरीक्षण 15 मार्च तक और
शेष बचे ब्लड सेन्टर्स का 21 मार्च तक निरीक्षण कर मुख्यालय को रिपोर्ट देने के निर्देश
जांच रिपोर्ट में लाइसेंस निलम्बन, निरस्त, चेतावनी का प्रस्ताव भी देने के दिए निर्देश

ब्लड बैंकों के जांच के दौरान कोई भी अधिकारी कागजी खानापूर्ति नहीं कर पाएगा. जांच के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वो जीयो टैग और फोटोग्राफर तत्काल प्रभाव से विभाग के अधिकृत वाट्सअप ग्रुप पर भेजे. इनता ही नहीं, जांच के दौरान जहां भी खामियां मिलती है तो उस सेन्टर के खिलाफ लाइसेंस निलम्बन, निरस्त, चेतावनी जैसी कार्रवाई का प्रस्ताव भी मूल रिपोर्ट के साथ भेजने के निर्देश दिए गए है. 

निजी ब्लड बैंकों के मनमाने रवैये पर अंकुश की तैयारी !
फर्स्ट इंडिया की खबर के बाद एक्शन मोड में ड्रग आयुक्तालय
आयुक्त एच गुईटे ने दिए ब्लड बैंकों की जांच के लिए अभियान चलाने के निर्देश
साथ ही मुख्यालय से भी अभियान-सेन्टर्स की कार्यप्रणाली की होगी सप्ताहिक मॉनिटरिंग
ब्लड सेन्टर्स की निरीक्षणों की समीक्षा के लिए मुख्यालय पर 11 मार्च, 18 मार्च और
25 मार्च का समय किया गया निर्धारित, जिसमें अब तक की प्रोग्रेस का होगा रिव्यू.