पत्नी की हत्या कर पति ने रचा इंसानियत को शर्मसार करने वाला षड्यंत्र, पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी

पत्नी की हत्या कर पति ने रचा इंसानियत को शर्मसार करने वाला षड्यंत्र, पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी

झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पैसों की लालच में अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी. हत्यारे पति ने पहले पत्नी की मौत का कारण सड़क दुर्घटना बताया, लेकिन पुलिस की गहन जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के पति ने अपने साथियों संग मिलकर की थी.

पुलिस के अनुसार, पति ने अपनी पत्नी की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की. हत्या का मुख्य मकसद पत्नी का 10 लाख रुपए का बीमा पैसा लेना था. जांच पड़ताल के दौरान पति के साथ चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जो इस अपराध में शामिल थे.

थानाधिकारी सुगन सिंह और डिप्टी राजवीर सिंह की जांच से सच्चाई सामने आई. शुरुआती जांच में पति ने सड़क हादसे की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानकर बारीकी से छानबीन शुरू की. इकट्ठा किए गए सबूतों ने सच को उजागर कर दिया. मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है.

हत्या का मकसद: पत्नी का 10 लाख का बीमा क्लेम
मामले की जांच में पता चला कि अपराध का मुख्य मकसद बीमा राशि थी. पति ने इसे पाने के लिए नृशंस हत्या का षड्यंत्र रचा और अपने चार साथियों की मदद से पत्थर से सिर कुचलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

झूठ का पर्दाफाश: पुलिस की बारीकी से जांच
सड़क हादसे की झूठी कहानी रचकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की गई. लेकिन जांच अधिकारी डिप्टी राजवीर सिंह और सीआई सुगन सिंह ने गहन जांच से सच उजागर किया.