आसमां से जमीं तक सरहदों पर कड़ा पहरा, 1037 किलोमीटर लंबा बॉर्डर सील, भारतीय जवानों को गोली मारने की खुली छूट

आसमां से जमीं तक सरहदों पर कड़ा पहरा, 1037 किलोमीटर लंबा बॉर्डर सील, भारतीय जवानों को गोली मारने की खुली छूट

जयपुरः ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद आसमां से जमीं तक सरहदों पर कड़ा पहरा दिया जा रहा है. राजस्थान से लगता 1037 किलोमीटर लंबा बॉर्डर सील किया गया है. दिन-रात राफेल,मिराज,मिग,सुखोई कॉम्बेट पेट्रोलिंग कर रहे है. वहीं ब्लड बैंकों,ऑक्सीजन यूनिटों को तैयार रहने को कहा गया है. 

BSF,एयरफोर्स नजर रखे हुए है. वेस्टर्न सेक्टर के एयरबेस पर हाई अलर्ट किया गया है. 'नापाक' हरकत पर भारतीय जवानों को गोली मारने की खुली छूट दी गई है. तैयारियों को लेकर BSF राजस्थान फ्रंटियर IG एमएल गर्ग ने बताया कि सरहदी गांव खाली नहीं करवाए लेकिन तैयार रहने को कहा गया है. 

बैकअप के लिए बैरक से अतिरिक्त जवानों को बाहर निकाला गया है. युद्धाभ्यास के साथ एयरबेस से दिन-रात लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे है. गंगानगर से लेकर रण ऑफ कच्छ तक सीमा की चौकसी की जा रही है.