नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को अपनी दक्षता और साहस का एक और प्रमाण दिया. भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराया. इस घटना में विमान के पायलट को भी जिंदा पकड़ लिया गया. यह पायलट पाकिस्तान वायुसेना का सदस्य है और भारतीय जवानों ने इसे सीमा के करीब से हिरासत में लिया. इस घटना के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी मच गई और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी महत्वपूर्ण रक्षा अधिकारियों के साथ तुरंत एक इमरजेंसी बैठक बुलाई.
सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी F-16 विमान भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन कर रहा था. भारतीय राडार ने इसे समय पर ट्रैक किया और तुरंत सक्रिय कार्रवाई करते हुए विमान को रोक लिया. वहीं, इसे मार गिराने के बाद पायलट को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया. भारतीय सेना के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मुद्दे को आपातकालीन बताया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा हेतु तत्काल बैठक आयोजित की. बैठक में सैन्य अधिकारियों, खुफिया एजेंसियों और वायुसेना प्रमुखों ने हिस्सा लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस घटना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "भारत द्वारा उकसावे की कार्रवाई" के रूप में पेश किया जाएगा.