India Pakistan War: पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, विदेश सचिव ने पेश किए पक्के सबूत

India Pakistan War: पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, विदेश सचिव ने पेश किए पक्के सबूत

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने में सक्षम है. इसके साथ ही यह भी दोहराया गया कि भारत ने अपनी कार्रवाई सोच-समझकर की है और नागरिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया गया है.

पाकिस्तान के झूठ को उजागर करता ऑपरेशन:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मिले सबूत पाकिस्तान के झूठ को उजागर करते हैं. कई आतंकी हमलों में पाकिस्तान की भागीदारी और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों की सूची पर पाक के निरंतर समर्थन ने उसकी छवि को और खराब किया है. विदेश सचिव ने साफ कर दिया कि भारत हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देगा.

07-08 मई 2025 की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया. विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी घोषणा की. साथ ही, पाकिस्तान के आतंक समर्थक रवैये और झूठ को उजागर करते हुए सबूत भी पेश किए गए.
विदेश सचिव ने कहा, पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमला करने की कोशिश की, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने असफल कर दिया. अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर जैसे इलाकों में हमलों का मलबा मिला जिससे यह तय हुआ कि ये हमले पाकिस्तान के द्वारा किए गए थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव ने कहा, 'भारत ने पहले ही पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना न बनाने की जानकारी दी थी. इसके बावजूद अमृतसर से लेकर चंडीगढ़ और भुज तक विभिन्न ठिकानों पर हमले हुए. भारत संयम रखेगा, लेकिन अगर राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती दी गई तो करारा जवाब अवश्य दिया जाएगा.'
ऑपरेशन की कार्रवाई में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल थे. सोफिया कुरैशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार आतंकी घटनाओं के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वह साफ-सुथरा दिखने की कोशिश करता है, लेकिन असलियत इससे उलट है.

आतंकी हमलों का जवाब:
'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान के आतंक पर भारत का मजबूत जवाब है. ऑपरेशन ने यह संदेश दिया कि भारत आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर हमले का सटीक जवाब देने में सक्षम है.

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश:
विदेश सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को पनाह दे रहा है. ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी पाकिस्तान में पाए गए और वहीं उन्होंने शहीद का सम्मान दिया.

अंतरराष्ट्रीय मंच पर आलोचना का सामना:
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान कई दशकों से आतंकवाद का गढ़ रहा है. कई देशों के सुरक्षा विशेषज्ञ इस पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं.

आतंकवाद से जुड़े तथ्य:
- आतंकी हमले, पाकिस्तान की भूमिका, मुकाबला करने का भारतीय कदम
- पठानकोट हमले; पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों का समर्थन. सबूत उपलब्ध कराए गए.
- मुंबई हमले; लश्कर-ए-तैयबा का खुला समर्थन, जवाबी कार्रवाई और पुख्ता सबूत.
- उरी हमला: POK से आया हमले का प्लान, सर्जिकल स्ट्राइक.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी:
'दुनिया को याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है. हमारे पास उनके खिलाफ ठोस सबूत हैं.'

कर्नल सोफिया कुरैशी:
'हमने हमेशा संयम दिखाया है, लेकिन पाकिस्तान ने हमारी सहनशीलता को कमजोरी समझ लिया. ऑपरेशन सिंदूर इसका करारा जवाब है.'

विंग कमांडर व्योमिका सिंह:
'चाहे ड्रोन हो या मिसाइल, पाकिस्तान की हर हरकत को बेअसर करना हमारी ताकत और काबिलियत का प्रमाण है.

प्वाइंटर टाइटल: ऑपरेशन सिंदूर की मुख्य बातें
- पाकिस्तान के हमलों को पूरी तरह नाकाम किया गया.
- सबूत पेश कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब किया.
- सटीक प्लानिंग और सहयोग से ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.