नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऑपरेशन सिंदूर"(Operation Sindoor) पर नई अपडेट दी. थल सेना से कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-उग्र करने वाला बताया था. यह विशेष रूप से कहा गया था कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया. यह भी दोहराया गया कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा.
7 और 8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. भारत ने सभी पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया. हमने पाकिस्तान को पहले ही चेतावनी दी थी.
भारत ने लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया: सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) ने कहा कि आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है. विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है. भारत ने लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया. भारत ने प्रतिक्रिया के तहत हमला किया. पाकिस्तान LoC पर तोप से हमला कर रहा है. LoC पर पाकिस्तानी फायरिंग में 16 भारतीयों की मौत हो गई है.
आतंकियों के जनाजे में पाक फौजी क्यों ? : सोफिया कुरैशी
हम कोई भड़काऊ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. हमने पहलगाम हमले का जवाब दिया है. पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा रहा है, पाकिस्तान ग्लोबल आतंक का गढ़ है. पाक के रक्षा मंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने भी आतंकवाद से संबंध की बात मानी है. आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खुली है. आतंकियों के जनाजे में पाक फौजी क्यों' ?पाकिस्तान तनाव बढ़ाएगा तो उसे जवाब मिलेगा. पाकिस्तान ने कल गुरुद्वारे पर हमला किया. पाक ने सिख समुदाय पर हमला किया. गुरुद्वारे पर हमले से तीन भारतीय मारे गए हैं.
पाकिस्तान ने भारत को जवाब देने के लिए मजबूर किया :व्योमिका सिंह
वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पाकिस्तान ने टीआरएफ का बचाव किया : विक्रम मिस्री
इसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने कहा कि जब यूएनएससी में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तो पाकिस्तान ने टीआरएफ (The Resistance Front) की भूमिका का बचाव किया. यह तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली. कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी स्पष्ट रूप से कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है. हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ते तनाव का जवाब दे रहे हैं. किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है. केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है.
पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ : विक्रम मिस्री
दुनिया में पाकिस्तान की पहचान क्या है.. मुझे ये याद दिलाने की जरूरत नहीं है. ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था ? पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है. पाकिस्तान ने बच्चों को निशाना बनाया है. पाकिस्तान आतंकवाद से पल्ला झाड़ रहा है जबकि वो आतंक का गढ़ है. दुनिया के कई आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने आतंकवाद के रिश्तों को कबूला है. पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच की पाकिस्तानी मांग भी झांसा देने की कोशिश है. पठानकोट, मुंबई हमले में भारत ने सभी सबूत दिए लेकिन पाकिस्तान ने कोई एक्शन नहीं लिया.